करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी, ‘सवर्णों को नहीं मिला 10 फीसदी आरक्षण का लाभ’

करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी, 'सवर्णों को नहीं मिला 10 फीसदी आरक्षण का लाभ'

  •  
  • Publish Date - May 26, 2019 / 07:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से करणी सेना ने आंदोलन की चेतावनी दी है। दरअसल, केन्द्र सरकार के सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण देने के फैसले का मध्यप्रदेश में अमल न होने से प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा गरीब सवर्ण नौकरियों में आरक्षण से वंचित रह गए हैं, जबकि राजस्थान,गुजरात समेत देश के तकरीबन सभी राज्यों ने केन्द्र के इस फैसले को लागू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें, व्यापारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। जिससे गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है, और अब इसके लिए राजपूत करणी सेना ने प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने रविवार को इंदौर में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के फैसले को लटका दिया है। जबकि दूसरे राज्यों की सरकारों ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को फिटनेस के प्रति किया जा 

ऐसे में मध्यप्रदेश के गरीब सवर्ण उनके अधिकारों से वंचित रह गए हैं। क्योंकि जबसे ये फैसला लागू होना चाहिए था तब से लेकर अब तक 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां हो चुकी है। इनमें गरीब सवर्णों को लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होने मांग की कि गुजरात की तर्ज पर 8 लाख से कम आय वाले सवर्ण परिवारों को इसमें शामिल किया जाए।