खंडवा। गर्मी के चलते जंगली जानवर अब शहरी इलाके में भी प्रवेश करने लगे हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने मिला पंधाना ब्लाक के बड़ोदा अहीर गाँव में जब एक तेंदुआ गांव में घुस कर 8 लोगों को जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि खंडवा जिले के पंधाना ब्लाक के बड़ोदा अहीर गाँव में एक तेंदुआ घुस गया. जंगल की ओर से आये इस तेंदुए ने गाँव में एक के बाद एक 8 लोगों को अपना शिकार बनाया जिसके चलते घायल ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान घायल हुए ग्रामीणों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़े – पिता को जेल भेजने के आदेश के बाद बेटियों ने एसडीएम की गाड़ी पर चढ़कर किया हंगामा
इस घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते जंगल में पानी नहीं मिलने पर जंगली जानवर गाँवों की तरफ आ रहे है . इस तरह तेंदुए के गाँव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी व्याप्त है. घटना के बाद तेंदुआ पास ही झाड़ियो में जाकर छिप गया है। वन परिक्षेत्र पंधाना का वन अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ओपरेशन चला रहे हैं।
वेब डेस्क IBC24