लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के सौदागरों की धर पकड़ जारी | Khargone news

लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के सौदागरों की धर पकड़ जारी

लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के सौदागरों की धर पकड़ जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : March 8, 2019/12:52 pm IST

खरगोन। जिले की बैडिया पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व एक बडी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के सौदागर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच अवैध देशी पिस्टल जप्त किए है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस कडी पूछताछ में जुटी हुई है ताकि इसके अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा हो सकें।
ये भी पढ़ें –अयोध्या मामले में मध्यस्थ बनने पर श्री श्री रविशंकर ने कहा- यह 

खरगोन जिले के एसपी सुनिल कुमार पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा जिले भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान जिलें के बैडिया के बस स्टेंड इलाके में धूलकोट निवासी जांगल उर्फ छोटू पिता वीरसिंह सिकलीगर को बस से अवैध हथियारों की खेप ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें –राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, वायु सेना से पैसा लेते हैं और इसे 

आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा पांच अवैध हथियार जप्त किए है जिसमें दो अवैध देशी पिस्टल के साथ-साथ दो क्लासिक बोर और एक बारह बोर का देशी कट्टा जप्त किया है। पुलिस को आशका है कि आरोपी जांगल सिकलीगर अवैध हथियारों की खेप किसी सप्लायर को देने जा रहा था। इसके पूर्व ही यह पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस आरोपी से कडी पूछताछ कर रही है ताकि इसके गिरोह का खुलासा हो सकें।