पाटन के कुरूदडीह जमीन मामले में सियासत गरमा गई है… ये मामला सीएम हाउस पहुंच गया है… आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की सीएम रमन सिंह से मुलाकात के पहले ही जोगी खेमे के नेता आर के राय और विधान मिश्रा किसानों को साथ लेकर सीएम हाउस पहुंच गए… और सीएम से इस मामले में मुलाकात की… सीएम से मुलाकात के बाद विधान मिश्रा ने कहा… कि सीएम ने उन्हें दुर्ग कलेक्टर से मुलाकात करने को कहा है… सीएम ने उनसे कहा है… कि वो 19 मई को दुर्ग कलेक्टर से मिलकर उन्हें दस्तावेज दिखाए…
इधर भूपेश बघेल की सीएम रमन सिंह से मुलाकात सीएम हाउस में नहीं, बल्कि आज शाम मंत्रालय में होगी… जहां इस मामले को लेकर भूपेश बघेल सीएम से बात करेंगे… भूपेश बघेल ने सीएम से मिलने का वक्त मांगा था… जिस पर सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल को आज का समय दिया है… जिस पर भूपेश बघेल का कहना है… कि सीएम के साथ उनकी मुलाकात मीडिया के सामने हो… सीएम मीडिया को आने की अनुमति दे… इधर जोगी खेमे के नेताओं की सीएम से मुलाकात पर भूपेश बघेल ने कहा… कि सीएम ने करीबियों से घर में मुलाकात की… और उन्हें मंत्रालय में बुलाया जा रहा है… भूपेश बघेल ने कहा… कि उनकी सीएम से कभी सेटिंग नहीं हो सकती।