हंगामे की भेंट चढ़ गया कुर्मी समाज का चुनाव, स्थगित करने के ऐलान से बढ़ गया विवाद, देखिए वीडियो

हंगामे की भेंट चढ़ गया कुर्मी समाज का चुनाव, स्थगित करने के ऐलान से बढ़ गया विवाद, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - April 15, 2018 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज का चुनाव हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया है। मतदान स्थल में बदइंतजामी को लेकर दूर दराज से आए मतदाताओं ने बवाल शुरू कर दिया। यहां मारपीट और तोड़फोड़ की नौबत आ गई थी। मतदाताओं ने चुनाव स्थगित करने के नारे लगाना शुरू कर दिया था। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल भी मौजूद थे। उन्होंने भी लोगों की समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। बताया जा रहा है कि समाज के कार्यक्रम ने राजनीतिक रूप ले लिया था। यहां बीजेपी-कांग्रेस के नेता आमने सामने आ गए थे। 

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 3 कलेक्टर सहित 6 IAS के तबादले

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंदखुरी असौंदा में समाज के महाधिवेशन का आयोजन किया गया था। समाज का यह कार्यक्रम 14 और 15 अप्रैल दो दिवसीय था। दूसरे दिन रविवार को चुनाव होना था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से लोग आए थे। लोग इस बात से भड़क गए थे कि कार्यक्रम स्थल पर उनके ठहरने और खाने पीने के इंतजाम नहीं किए गए है। धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि लोग मारपीट और तोड़फोड़ पर उतारू हो गए। जिसके कारण यहां काफी देर हंगामा होता रहा। समाज के पदाधिकारी लोगों को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई भी एक दूसरे की बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। 

 

इस दौरान चुनाव स्थल में भूपेश बघेल भी मौजूद थे। उनके सामने ही लोग अपनी भड़ास निकाले लगे। जिससे उनके समर्थक और समाज के लोग आमने सामने हो गए थे। कहा जा रहा है कि यहां बीजेपी कांग्रेस के समर्थक समाज के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए थे। 

यह भी पढ़ें – पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 8 यात्री घायल 3 की हालत गंभीर

चुनाव में बाधा देखर चुनाव स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया, इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए। वहीं चुनाव स्थगित होने की खबर फैलने पर उम्मीदवारों ने खुद को निर्वाचित घोषित करना भी शुरू कर दिया था।

वेब डेस्क, IBC24