25 सालों तक विपक्ष में रहेगी भाजपा, यह हम करेंगे सुनिश्चित: संजय राउत

25 सालों तक विपक्ष में रहेगी भाजपा, यह हम करेंगे सुनिश्चित: संजय राउत

25 सालों तक विपक्ष में रहेगी भाजपा, यह हम करेंगे सुनिश्चित: संजय राउत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: November 13, 2020 10:51 am IST

मुंबई: शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं दिवंगत अन्वय नाइक के परिवारों के बीच जमीन के सौदे का आरोप अलीबाग के इंटीरियर डिजाइनर के आत्महत्या मामले की जांच की दिशा बदलने का प्रयास है। महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा और पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की उनके दावे को लेकर आलोचना की । सोमैया ने बुधवार को दोनों परिवारों के बीच जमीन के सौदे का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी ।

Read More: बंद नहीं कराई जाएगी पटाखों की दुकानें, मंत्री रविंद्र चौबे ने जिला कलेक्टर को दिया निर्देश

​प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल पर हमला करते हुये राउत ने कहा, ”हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी लगातार 25 सालों तक सत्ता से बाहर रहे ।” संवाददाताओं से बातचीत में राउत आपा खो बैठे और उन्होंने भाजपा को ”सेठजी की पार्टी” तथा सोमैया को ”व्यापारी” करार दिया । राउत ने कहा, ”सेठजी की पार्टी के प्रवक्ता उस मराठी महिला के बारे में बोलने के लिये तैयार नहीं हैं जो विधवा हो गयी । (उनका इशारा इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की पत्नी की तरफ था ।)”

 ⁠

Read More: छोटे कारोबारियों के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, इस तरह ले सकते हैं 10 लाख रुपए तक की मदद

उन्होंने शिवसेना के पूर्व सहयोगी दल पर हमला तेज करते हुये कहा, ”वह और उनकी बेटी न्याय की गुहार लगा रही हैं और जब हम उन्हें न्याय दिलाना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं तो ये लोग आत्महत्या की जांच की दिशा मोड़ने के​ लिये आरोप लगा रहे हैं। यह एक गंभीर मसला है।” राज्य सभा सदस्य ने दावा किया कि 2014 में दोनों परिवारों के बीच कानूनी तौर पर भूमि का सौदा हुआ था ।

Read More: भारत-चीन की सेना फिंगर-4 और फिंगर-8 के बीच नहीं करेगी गश्त, अप्रैल-मई के बाद बने ढांचें किए जाएंगे ध्वस्त

राउत ने कहा, ”एक मराठी व्यक्ति ने सौदा किया है तो उन्हें (सोमैया) कोई समस्या है ।” उन्होंने जोर देकर कहा कि शिवसेना की अगुवाई वाली एमवीए सरकार अपना कार्यकाल (2024 तक) पूरा करेगी । उन्होंने कहा, ”हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 25 साल तक सत्ता से बाहर बैठे । हमारा रूख नाइक के परिवार को न्याय दिलाना तथा आत्महत्या के लिये उकसाने वालों को कानून सम्मत सजा दिलाना है ।”

Read More: कोरोना के चलते इस साल नहीं होगा दीवाली मिलन, CM भूपेश बघेल समेत मंत्री अपने निवास में मनाएंगे दीवाली

शिवसेना नेता ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि सेठजी की पार्टी आरोपी को बचाना चाहती है। गोस्वामी एवं दो अन्य के खिलाफ नाइक एवं उनकी मां को कथित रूप से आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है। राउत ने कहा, ” वह (सोमैया) जिन 21 भूमि सौदों के बारे में बातचीत कर रहे हैं वह क्या है । उनमें से पांच भी दिखाईये । केवल एक सौदा हुआ था और वह भी पूरी तरह कानूनी तरीके से । प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग के बारे में पूछे जाने पर राउत ने हमला बोलते हुये कहा कि केवल प्रवर्तन निदेशालय ही क्यों…..सीबीआई भी है । आप इंटरपोल जाइये, एफबीआई, केजीबी, इंटरपोल और संयुक्त राष्ट्र से जांच कराइये । सोमैया ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मिी एवं अन्वय नाइक के बीच जमीन के कई सौदे होने का आरोप लगाया था । नाइक ने पांच मई 2018 को आत्महत्या कर ली थी ।

Read More: एक गलती से खाली हो सकता है आपका बैंक एकाउंट, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए PNB ने जारी किए जरूरी टिप्स


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"