पुलिस को कैसे करें खबर, 16 थानों के लैंडलाइन नंबर है बंद

पुलिस को कैसे करें खबर, 16 थानों के लैंडलाइन नंबर है बंद

पुलिस को कैसे करें खबर, 16 थानों के लैंडलाइन नंबर है बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: January 31, 2018 5:54 am IST

रायगढ़ जिले में लोगों को पुलिस बुलाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले के 16 पुलिस थानों के लैंडलाइन नंबर एक महीने से भी ज्यादा समय से बंद पड़े हैं. इमरजेंसी होने पर लोगों को सीधे थाने तक दौड़ लगानी पड़ रही है. 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में कट सकती है सिटिंग MLA की टिकट, परफॉर्मेंस सुधारने मिला अल्टीमेटम

      

 ⁠

ये भी पढ़ें- पुलिस ने 9 दिव्यांगों को जेल भेजा, 44 दिनों से धरने पर बैठे थे दिव्यांग

थानों के ये नंबर सालों पुराने हैं. कहीं तकनीकी खामी तो कहीं बिल जमा न करना बताई जा रही है. जिन थानों के नंबर बंद बड़े हैं उनमें डोंगरीपाली, कापू, कोसीर, छाल, धरमजयगढ़, जामगांव, जैसे आउटर थानों के अलावा शहर के चक्रधऱ नगर, जूट मिल, पूंजीपथरा, तमनार, घरघोड़ा, जोबी, व खरसिया थाने के लैंडलाइन नंबर बंद पडे हैं.

      

ये भी पढ़ें- पुलिस से डायल 100 छीनकर युवती का अपहरण करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

लोगों का कहना है कि एक ओर तो पुलिस  सोशल पुलिसिंग की बात करते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की गुजारिश कर रही है वहीं दूसरी ओर उनके खुद के कांटेक्ट नंबर खराब पडे हैं। ऐसे में किसी भी तरह की घटना की सूचना देने या फिर शिकायत करने के लिए थाने ही जाना पड़ता है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में