बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ, वाटर कैनन से पहली फ्लाईट का स्वागत, सीएम बघेल ने कहा कि सभी के प्रयास से मिली सफलता

बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ, वाटर कैनन से पहली फ्लाईट का स्वागत, सीएम बघेल ने कहा कि सभी के प्रयास से मिली सफलता

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले शहर बिलासपुर से आज से हवाई उड़ाने शुरू हो रही हैं, बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा के शुभारम्भ कार्यक्रम शुरू हो गया है, सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े, साथ ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस दौरान से सीएम ने कहा कि सभी के प्रयास से आज से बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरूआत हो रही है। इस दौरान सीएम ने सभी को बधाई दी, उन्होंने कहा कि अब रायपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल से क्रिकेटर विश्वनाथ ने की मुलाकात, पहला टिकट भेंटकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीग के शुभार…

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सहित अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ें हैं। इनके अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासा एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं, वे हवाई सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रत्यक्ष शामिल हो रहे हैं, उनके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सहित अन्य नेता भी मौजूद हैं। एलायंस एयर की पहली फ्लाईट बिलासा एयरपोर्ट पहुंच गई है। ये फ्लाईट दिल्ली से जबलपुर होकर बिलासपुर पहुंची है। जो कि बिलासपुर से प्रयागराज होकर दिल्ली जाएगी, आज यहां वाटर कैनन से फ्लाईट का स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2021 : 11 नई तहसील व 5 अनुविभाग बनेंगे, पटवारियों के …

बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी की सौगात मिली है, हफ्ते में चार दिन यहां से उड़ाने होंगी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरूआत होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पुरी ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट में नया टर्मिनल प्रस्तावित है।