mp election commission
भोपाल। नगरीय निकाय निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत 27 सितंबर को वोटिंग होगी और 30 सितंबर को मतगणना की जाएगी। बता दें कि वोटिंग ईवीएम के माध्यम से होगी और चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तिथी 12 सितंबर रखी गई है तो वहीं 15 सितंबर तक नाम वापस ली जा सकती है। चुनाव के लिए 15 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। 27 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और मतगणना 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी।