लोकसभा चुनाव, पुलिस हाई अलर्ट मोड में, चेकपोस्ट पर अधिकारी तैनात

लोकसभा चुनाव, पुलिस हाई अलर्ट मोड में, चेकपोस्ट पर अधिकारी तैनात

  •  
  • Publish Date - March 12, 2019 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजधानी समेत पुरे प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है। राजधानी समेत प्रदेश के हर जिले में फ्लाइंग स्क्वाड टीम समेत स्थेटिक निगरानी दल,शहर के अंदर आने वाले सभी रास्ते पर नज़र रखनी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें –15 मार्च को राहुल गांधी आ सकते हैं छत्तीसगढ़, यू…

बताया जा रहा है कि आचार सहिंता को ध्यान में रखकर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारियो के साथ आईटी विभाग समेत एक न्यायिक दंडाधिकारी स्तर के अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेगे और वहां से निकलने वाले सभी वाहनो की सघन चेकिंग करेंगे। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनो पर पुलिस को खासी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही प्रदेश के सीमावर्ती राज्यो से लगी सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है।