सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के निवास व दफ्तर में लोकायुक्त का छापा

सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के निवास व दफ्तर में लोकायुक्त का छापा

  •  
  • Publish Date - July 28, 2018 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मंडला – जिले के आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त  संतोष शुक्ला के निवास व दफ्तर में लोकायुक्त जबलपुर ने छापा मारा है । छापे की कार्यवाही शनिवार सुबह से जारी है । जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम पड़ताल कर रही है। 

 ये भी पढ़े –यमुना खतरे के निशान से उपर, दिल्ली में तबाही की आशंका, अलर्ट जारी

बताया जा रहा है कि  ए सी संतोष शुक्ला के खिलाफ बहुत अधिक भ्रष्टाचार की शिकायत आ रही थी।उन्होंने बहुत अधिक शासकीय कार्यो में हेरा फेरी की थी जिसके तहत उन पर कार्यवाही की गयी है । बता दें कि संतोष शुक्ला पिछले 6 सालों से सहायक आयुक्त के पद पर मण्डला में पदस्थ है ओर से उच्च राजनीतिक संरक्षण  प्राप्त होने के कारण अपने विभाग में अति मचाया हुआ था। यही कारण के की अनेक बार तबादला हो जाने के बाद भी ए सी तबादला निरस्त कराकर मण्डला में ही बने रहने में सफल रहा है । बताया जाता है कि संतोष शुक्ला के न केवल मण्डला स्थित दफ्तर और घर मे लोकायुक्त ने कार्यवाही की है बल्कि ए सी संतोष शुक्ला के रीवा ओर भोपाल स्थित घरों पर भी लोकायुक्त ने एक साथ  कार्यवाही की है । ज्ञात हो कि छापे की कार्यवाही  के दौरान  संतोष शुक्ला फरार हो गया है। 

वेब डेस्क IBC24