महाराष्ट्र के हिंगोली में कम तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के हिंगोली में कम तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हिंगोली के कलेक्टर रूचेश जयवंशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र यहां से 230 किलोमीटर दूर वसमत तालुका का पांगरा शिंदे गांव में था।

यह गांव लातूर के किल्लारी से 240 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां 1993 में भयानक भूकंप आया था और करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी।

कलेक्टर ने बताया, ‘‘रविवार को भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। इससे पहले गांव में जमीन के भीतर से आ रही कुछ आवाजें भी सुनी गई थी लेकिन भूकंप आने की कोई खबर नहीं है।’’

लातूर में भूकंप वैज्ञानिकों को सूचना दी गई है। हिंगोली भूकंप के लिहाज से कम खतरे वाले क्षेत्र जोन-2 में वर्गीकृत है।

भाषा स्नेहा प्रशांत

प्रशांत