LPG Cylinder Price Hike: कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, अगर जरा भी नैतिकता…..यहां पढ़ें पूरा मामला

LPG Cylinder Price Hike: कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, अगर जरा भी नैतिकता…..यहां पढ़ें पूरा मामला

Kamalnath On Shivraj

Modified Date: October 1, 2023 / 07:03 pm IST
Published Date: October 1, 2023 7:03 pm IST

LPG Cylinder Price Hike: भोपाल। पैट्रोलियम कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2023 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये का मिलेगा। वहीं एक सितंबर 2023 को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी बड़ी कटौती की थी। पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 158 रुपये तक कम कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ेंः Mp Election 2023: ‘कमलनाथ की पूरी जिंदगी ही ट्विटर पर निकल गई’ वीडी शर्मा ने कमल नाथ पर कसा तंज 

तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ़ कमलनाथ ने इस बढ़े गैस सिलेंडरों के दाम को लेकर बीजेपी घेरा है। उन्होंने नए X और पूराने ट्वीटर पर लिखा कि कमर्शियल गैस के सिलेंडर पर ₹209 की वृद्धि कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके खाने के दांत और हैं और दिखाने के दांत और।

 ⁠

 

यह भी पढ़ेंः Mp Election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने MP को कहा महा कुपोषित राज्य, शिवराज सरकार को लेकर बोली ये बड़ी बात 

एक तरफ मध्य प्रदेश में सस्ती गैस देने की झूठी घोषणा की जा रही है दूसरी तरफ गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। गैस के दामों में यह मूल्य वृद्धि खाने का सामान बनाने वाले छोटे व्यापारियों की लागत बढ़ा देगी जिसका बोझ अंततः आम आदमी के ऊपर पड़ेगा। सरकार में अगर जरा भी नैतिकता है तो आम आदमी के ऊपर महंगाई की मार लादने वाली गैस सिलेंडर की इस मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।


लेखक के बारे में