राम मंदिर निर्माण के लिए 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या पैदल मार्च,महाकौशल से 5 हजार लोग होंगे

राम मंदिर निर्माण के लिए 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या पैदल मार्च,महाकौशल से 5 हजार लोग होंगे

राम मंदिर निर्माण के लिए 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या पैदल मार्च,महाकौशल से 5 हजार लोग होंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 8, 2018 9:52 am IST

जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया है। इस मार्च में 5 लाख लोग शामिल होंगे। मार्च के लिए महाकौशल से 5 हजार लोग रवाना होंगे।

बता दें कि विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन किया है। परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या के लिए कूच करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने पेड़ के अंदर छिपाए थे हथियार, बरामद

 ⁠

इससे पहले अगस्त में ही तोगड़िया ने कहा था कि लाखों की संख्या मे राम भक्त लखनऊ पहुंचकर अयोध्या के लिए कूच में हिस्सा लेंगे। तोगड़िया ने कहा कि विजयाशमी तक के लिए केंद्र सरकार को एएचपी ने समय दिया है, उसके बाद राम मंदिर के लिए और बड़ा आंदोलन होगा।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में