महाराष्ट्र एसीबी ने घूसखोरी मामले में दो चिकित्सा अधिकारियों को पकड़ा
महाराष्ट्र एसीबी ने घूसखोरी मामले में दो चिकित्सा अधिकारियों को पकड़ा
पालघर, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के आरोप में पालघर जिले से सोमवार को दो स्वास्थ्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया।
एसीबी के निरीक्षक भरत सालुंके ने बताया कि प्रथम श्रेणी मेडिकल अधिकारी स्वप्निल बेदमवाड (31) और मितेश पांडे (26) ने एक व्यक्ति से उसके पिता का पोस्टमार्टम प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी।
उन्होंने बताया, ‘ व्यक्ति ने एसीबी से संपर्क किया। बेदमवाड और पांडे को सोमवार को शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये की रिश्वत लेने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।’
भाषा
नोमान माधव
माधव

Facebook



