कांग्रेस से होगा महाराष्ट्र विधानसभा का अगला स्पीकर, एनसीपी नेता शरद पवार का बड़ा बयान

कांग्रेस से होगा महाराष्ट्र विधानसभा का अगला स्पीकर, एनसीपी नेता शरद पवार का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

पुणे, 11 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) के तीनों घटकों ने फैसला किया है कि राज्य विधानसभा का अगला स्पीकर कांग्रेस से होगा। यह पद कांग्रेस विधायक नाना पटोले द्वारा फरवरी में इस्तीफा देने से खाली हुआ है। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिए स्पीकर पद छोड़ दिया था।

read more: ‘योगी आदित्यनाथ को हमें दे दीजिए’, ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने की मांग, यूपी सीएम…

पुणे जिले के बारामती सिटी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पवार ने कहा, ‘‘तीनों पार्टियों (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) ने फैसला किया है कि नया स्पीकर कांग्रेस से ही होगा। कांग्रेस जो भी फैसला (प्रत्याशी को लेकर) करेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।’’

हाल में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर स्पीकर पद को भरने हेतु कदम उठाने को कहा था। हालांकि, स्पीकर का चुनाव राज्य विधानमंडल के दो दिवसीय मानसून सत्र के दौरान नहीं हुआ।

read more: खूब करो बिजली चोरी, बिजली वालों को मैं देख लूंगा, BJP विधायक की खुली छूट का वीडियो हुआ वायरल

मानसून सत्र के दौरान सदन में कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने पर भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित करने के सवाल पर पवार ने कहा, ‘‘जो उन्होंने विधानसभा में किया, उसके आधार पर कार्रवाई की गई। इसमें तूल देने वाला कुछ भी नहीं है…यह हो चुका है।’’

गौरतलब है कि पांच जुलाई को विधानसभा स्पीकर के चेंबर में पीठासीन अधिकारी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित किया गया है।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि इस कार्रवाई का मकसद सदन में भगवा पार्टी के सदस्यों की संख्या को कम करना है।

read more: मध्य इंडोनेशिया में आईएस से संबद्ध दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए