अनियंत्रित होकर सूखी नदी में जा गिरी बस, पांच सवारियों की मौत

अनियंत्रित होकर सूखी नदी में जा गिरी बस, पांच सवारियों की मौत

अनियंत्रित होकर सूखी नदी में जा गिरी बस, पांच सवारियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 14, 2020 1:39 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड कस्बे में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की उस समय मौत हो गई जब वे जिस बस से जा रहे थे वह पुल से सूखी नदी में गिर गई। इस हादसे में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग पिकनिक मनाने गोवा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक नवी मुंबई के वाशी के रहने वाले थे।

Read More: कैलाश सारंग के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया शोक, कहा- भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति

पुलिस ने बताया, ‘‘ बस चालक रिंकू साहू तेज गति से बस चला रहा था और तड़के 4:30 बजे से 4:45 बजे के बीच पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजर्माग पर उम्बराज के पास बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस पुल से 40 फीट नीचे सूखी तराली नदी में गिर गई।’’ उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 ⁠

Read More: मातम में बदली दीवाली की खुशियां, तीन बच्चों के साथ नदी में लगा दी छलांग

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उषा नायर (40), मधुसूदन नायर (42), आदित्य नायर (23), साजन नायर (35), आरव नायर (3) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि बस चालक सहित अन्य घायलों के कराड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि चालक पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, मुंबई के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"