पालघर, 21 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के नाला सोपारा उपनगर में 22 वर्षीय एक युवक को पड़ोस में रहने वाली तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
तुलिंज पुलिस थाने के उप निरीक्षक नितिन कोली ने कहा कि आरोपी एक फेरीवाला है।
उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम को बच्ची रिहायशी इमारत के बाहर खेल रही थी जब आरोपी उसे बहला फुसला कर एकांत स्थान पर ले गया और उसके साथ कथित बलात्कार किया।
अधिकारी ने कहा कि बच्ची घायल अवस्था में अपनी मां के पास गई और आपबीती सुनाई।
बच्ची की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और पोक्सो कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे 26 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा यश मनीषा
मनीषा