महाराष्ट्र: मराठा संगठन ने कोटा मुद्दे को लेकर पुणे में प्रदर्शन किया

महाराष्ट्र: मराठा संगठन ने कोटा मुद्दे को लेकर पुणे में प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पुणे, 27 सितंबर (भाषा) सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के मुद्दे को लेकर मराठा समर्थक एक संगठन ने पुणे जिले में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया।

मराठा समुदाय के लिये कोटा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ‘मराठा क्रांति मोर्चा ’ (एमकेएम) के कुछ नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषणा की गई राहत और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर है।

गौरतलब है कि समुदाय के लिये कोटा के क्रियान्वयन पर उच्चतम न्यायालय के रोक लगाये जाने के आलोक में राज्य सरकार ने मंगलवार को कई उपायों की घोषणा की थी।

एमकेएम सदस्यों ने रविवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मराठों के समर्थन में नारेबाजी की और कहा कि सरकार को समुदाय को आरक्षण मुहैया करने के लिये दृढ़ता से खड़े रहना चाहिए।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप