महाराष्ट्र: धारावी में 37 दिनों के बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या दोहरे अंक में पहुंची

महाराष्ट्र: धारावी में 37 दिनों के बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या दोहरे अंक में पहुंची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: February 24, 2021 1:48 pm IST
महाराष्ट्र: धारावी में 37 दिनों के बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या दोहरे अंक में पहुंची

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में एक महीने से अधिक समय बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को दोहरे अंक में पहुंची और 10 नये मामले सामने आए। बीएमसी ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में धारावी में 10 नये मामले सामने आए हैं।

इससे पहले, 17 जनवरी को धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले सामने आये थे और तब से प्रतिदिन के मामले एक अंक में या शून्य ही रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में कोविड-19 के 33 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)