महाराष्ट्र: लातूर में एमएसआरटीसी बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 11 घायल

महाराष्ट्र: लातूर में एमएसआरटीसी बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 11 घायल

महाराष्ट्र: लातूर में एमएसआरटीसी बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 11 घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 10, 2021 1:18 pm IST

लातूर, 10 जनवरी (भाषा) लातूर की औसा तहसील में रविवार को एमएसआरटीसी की एक बस को ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत जाधव ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे वाघोली के पास नीलगंगा-लातूर राजमार्ग पर हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘14 यात्रियों को लेकर बस अकोला की ओर जा रही थी तभी उसे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि ट्रक का चालक मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा

शुभांसि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में