महाराष्ट्र: ठाणे में 25 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे में 25 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 04:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

ठाणे, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि सोमवार को वाहनों की जांच के दौरान मीरा-भयंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने मुंबई-ठाणे सीमा पर स्थित दहिसर नाके के निकट मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति द्वारा कार में बैठे एक व्यक्ति को पार्सल देते हुए देखा।

एमबीवीवी पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 25 लाख रुपये के मूल्य का 250 ग्राम ‘मेफेड्रोन’ मिला, जिसे एमडी भी कहा जाता है।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई के डोंगरी इलाके के रहने वाले कार सवार 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

भाषा

जोहेब मानसी

मानसी