महाराष्ट्र के विधानसभाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से नए कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने की अपील की

महाराष्ट्र के विधानसभाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से नए कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अपील की है कि केंद्र द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों को ‘बिना किसी देरी’’ के रद्द कर दिया जाए।

उन्होंने नौ दिसंबर को लिखे अपने पत्र में कहा कि किसान नए कानूनों का विरोध अपने अधिकारों और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कर रहे हैं।

विधानसभाध्यक्ष ने लिखा, ‘‘मैं बिना किसी देरी के कानूनों को वापस लेने का आपसे आग्रह करता हूं।’

पटोले ने कहा कि अगर इन कानूनों को रद्द करने में और देरी हुई तो संवैधानिक पद पर होने के बावजूद उन्हें किसानों के मौजूदा विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

भाषा

अविनाश दिलीप

दिलीप