नागपुर (महाराष्ट्र), 14 मार्च (भाषा) उमरेड पौनि करहंडला (यूपीके) अभयारण्य के कारअंडला क्षेत्र में रविवार सुबह बाघ का सात माह का एक शावक मृत पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह टी1 नाम की बाघिन का शावक था, जिसे बाघ टी9 के साथ क्षेत्र में देखा गया था।
अधिकारी ने बताया कि यह संदेह है कि शावक को लड़ाई में टी9 ने मार डाला होगा।
भाषा
मानसी सुभाष
सुभाष