महाराष्ट्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले लंबित वेतन दिया जाएगा : मंत्री

महाराष्ट्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले लंबित वेतन दिया जाएगा : मंत्री

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 08:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को उनका दो महीने का लंबित वेतन दिवाली से पहले देने का निर्णय लिया।

एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के कारण सेवाएं रद्द रहने के कारण पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है।

राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन आज (सोमवार को) जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ” दूसरे महीने के वेतन का भुगतान भी दिवाली से पहले किया जाएगा।”

इस बीच, एमएसआरटीसी कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को दावा किया कि दो कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है।

वहीं, परब ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्मचारियों से अपील की वे आत्महत्या जैसा कोई कदम नहीं उठाएं।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र