महोबा : गांव के मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

महोबा : गांव के मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

महोबा (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खरेला थाना क्षेत्र के ऐराना गांव के एक प्राचीन मंदिर से सोमवार की रात अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो गयीं।

खरेला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया, ‘’ऐराना गांव में राम-जानकी के एक प्राचीन मंदिर के पुजारी विशंभर तिवारी ने मंदिर से राम, सीता, लक्ष्मण और उर्मिला की अष्टधातु की मूर्तियों के चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। घटना सोमवार रात की है।’

उन्होंने बताया, ‘मंदिर के पुजारी हमेशा की तरह सोमवार की रात भी मूर्तियों की संध्या आरती के बाद मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चले गए। इसके बाद अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर मूर्तियां चोरी कर लीं। इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।’

एसएचओ ने कहा, ‘घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मूर्तियां बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

भाषा सं जफर े## ₨सुरभि

सुरभि