छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की मुख्य परिक्षाएं स्थगित, लॉकडाउन के चलते लिया फैसला, जानिए कब होंगी परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की मुख्य परिक्षाएं स्थगित, लॉकडाउन के चलते लिया फैसला, जानिए कब होंगी परीक्षाएं

Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
Published Date: May 13, 2021 7:17 am IST

रायपुर। ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं, 10वीं और 12वीं की मुख्य परिक्षाएं स्थगित की गईं हैं, प्रदेश के अधिकांश जिलों में लॉकडाउन के चलते शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें:लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दूसरा टीका कब लगेगा? जहन में है ये सवाल.. तो यहां जानिए

बता दें कि पहले ओपन स्कूल की परीक्षाएं 24 मई से 15 जून तक परीक्षा होनी थी, अब परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के जेल में बंद कैदी पेरोल पर छोड़े जाएंगे…

इसके पहले भी प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई थी, ​बाद में फिर 10 बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल असाइनमेंट मूल्यांकन के आधार पर 20 मई तक रिजल्ट जारी करेगा। मंडल ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार छात्रों का मूल्यांकन असाइनमेंट के आधार पर किया गया है इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।