रेलगाड़ी से कटकर युवक और युवती की मौत
रेलगाड़ी से कटकर युवक और युवती की मौत
फतेहपुर (उप्र), 11 जुलाई (भाषा) जिले के मलवां थाना क्षेत्र के चक्की नाका रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक रविवार को संदिग्ध अवस्था में एक युवक और युवती का रेलगाड़ी से कटा शव पुलिस ने बरामद किया।
मलवां थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि चक्की नाका रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक 24 वर्षीय एक युवक और 23 वर्षीय एक युवती के शव बरामद किए गए हैं। युवक की पहचान कौशांबी जिले के रहनेवाले नीरज कुमार के रूप में हुई है जबकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि युवक यहां झाड़ी रामपुर गांव स्थित अपनी बहन की ससुराल में एक सप्ताह पूर्व आया था। युवक और युवती एक-दूसरे को जानते थे या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



