आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 29, 2021 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बलिया (उप्र) 29 मई (भाषा) बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पचहुआं गांव में शनिवार अपराह्न आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार पचहुआं गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (28) आज अपराह्न ढाई बजे अपने घर की चौखट पर बैठा था कि बारिश शुरू हो गई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में धर्मेंद्र कुमार आकर अचेत हो गया।

पुलिस ने बताया कि कुमार को गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज