उप्र में लुटेरों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

उप्र में लुटेरों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

उप्र में लुटेरों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: May 5, 2021 2:41 pm IST

मुरादाबाद (उप्र), पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। वे उसके घर में लूटपाट कर के भाग रहे थे जबकि ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को कुछ हमलावर सदर नगर गांव में रहने वाले किसान रियासत के घर में घुसे और दो लाख रुपये कीमत का सामान कथित रूप से लूट लिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि रियासत के बेटे शहज़ाद (25) ने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसपर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

मिश्रा ने बताया कि दानिश नाम के एक हमलावार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इतना पीटा कि अस्पताल ले जाने के रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि मामले की छानबीन की जा रही है।

भाषा नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में