महाराष्ट्र में नाले में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाया गया

महाराष्ट्र में नाले में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

ठाणे, 30 जनवरी (भाषा) पुलिस ने शनिवार को नवी मुंबई में एक नाले में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 31 वर्षीय एक व्यक्ति को बचाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ निरीक्षक संजीव धूमल ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक शख्स के बारे में सूचना मिली, जो दोपहर करीब 2.30 बजे वाशी नाले में कूद गया था।

उन्होंने बताया कि वाशी पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय मछुआरे की मदद से राघवेन्द्र पाल को बचाया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित, मानखुर्द का निवासी है, बेरोजगार है और घरेलू झगड़े से तंग आ चुका है, जिसके कारण उसने यह चरम कदम उठाया।

भाषा कृष्ण उमा

उमा