इंदौर। मंदसौर में दुष्कर्म की शिकार मासूम बच्ची की तबीयत में सुधार हो रहा है। एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि बच्ची को सेमी लिक्विड फूड जैसे जूस,चाय, बिस्किट देना शुरू किया गया है। बच्ची माता पिता से बात भी कर रही है।
ये भी पढ़े –मंदसौर में मासूम से हुआ था गैंगरेप, एक और आरोपी गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची बुधवार को स्कूल के पास लहूलुहान हालात में मिली थी। बच्ची मंगलवार को छुट्टी के बाद स्कूल से ग़ायब हो गई थी। उसी शाम परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसे गंभीर हालात में इंदौर ले जाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी के ज़रिए फुटेज देखे जिसमें बच्ची को एक युवक के साथ जाते देखा गया और उसी के आधार पर गिरफ़्तारी की गई।
पुलिस के अनुसार बच्ची को अभियुक्त ने टॉफ़ी और मिठाई का लालच दिया था जिसकी वजह से वह उसके साथ चली गई। जहां से लड़की मिली थी पुलिस ने उस जगह से शराब की बोतल भी बरामद की थी।
पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बच्ची के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। सीएम द्वारा मिले निर्देश के अनुसार बच्ची को हर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। वही एमवाय में सभी तरह के माकूल इंतज़ाम है उसे किसी और अस्पताल में शिफ्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एमवाय अधीक्षक के अनुसार बच्ची के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। काफी सारी चोट रिकवर हो चुकी है। बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़े –प्रेमी के साथ मिल कर रचा पति की हत्या का षडयंत्र, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान मासूम बच्ची से मिलने वालों का ताता लगा है। हॉस्पिटल पहुंचे मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया ने इंदौर विधायक सुदर्शन गुप्ता की जुबान फिसलने का भी खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह पीड़िता के परिजनों को ढांढस बधाना चाहते थे लेकिन उनके मुंह से धन्यवाद निकल गया। ज्ञात हो की शुक्रवार को मंदसौ सांसद सुधीर गुप्ता एमवाय अस्पताल में दुष्कर्म का शिकार हुई मासूम बच्ची का हाल जानने इंदौर आए थे। इस दौरान विधानसभा क्रमांक 1 के विधायक सुदर्शन गुप्ता भी सांसद के साथ मौजूद थे। तभी विधायक सुदर्शन गुप्ता ने पीड़िता के माता पिता को कहा था कि सासंद महोदय का धन्यवाद दीजिये कि वे आपसे मिलने आए है। इसको लेकर विधायक गुप्ता की जमकर आलोचना हुई।
वेब डेस्क IBC24