अदालत की स्थापना को लेकर मथुरा के अधिवक्ता मंगलवार से हड़ताल पर

अदालत की स्थापना को लेकर मथुरा के अधिवक्ता मंगलवार से हड़ताल पर

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मथुरा, 30 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वाहन दुर्घटना दावा अदालत, जिला न्यायालय परिसर अथवा तहसील परिसर में स्थित जुवेनाइल न्यायालय में बनाए जाने की मांग को लेकर क्लेम फोरम के साथ मंगलवार से बार एसोसिएशन के सभी सदस्य हड़ताल पर रहेंगे, जिसकी सूचना जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी को दे दी गई है । इस संबंध में स्थानीय सांसद हेमामालिनी ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द समाधान किए जाने की मांग की है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में वाहन दुर्घटना दावा अदालत की स्थापना मुख्यालय से कई किमी दूर किए जाने से वहां तथा स्थानीय न्यायालयों में काम करने वाले अधिवक्ताओं के लिए दोनों जगह काम करना मुश्किल है । उन्होंने बताया कि इसलिए वे सभी अधिवक्ता पिछले 10 दिन से हड़ताल कर रहे हैं । इस बीच जिला जज एवं जिलाधिकारी मथुरा से मुलाकात कर अदालत की स्थापना किये जाने की प्रार्थना की गई थी । उन्होंने बताया, इसके लिए सोमवार (30 नवंबर) तक का समय दिया गया था । लेकिन इस पर कोई सुनवााई नहीं हुयी । इसलिए बार एसोसिएशन भी उनका समर्थन करते हुए मंगलवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय ले रही है । अब मथुरा के किसी भी न्यायालय में कोई भी अधिवक्ता तब तक काम नहीं करेगा, जब तक कि दावा अदालत की स्थापना मुख्यालय के निकट नहीं हो जाती । भाषा रंजनरंजन