कचरे के रिसाइकिंलिंग पर चर्चा के लिए जुटे मेयर, रायपुर के कचरा महोत्सव की गूंज

कचरे के रिसाइकिंलिंग पर चर्चा के लिए जुटे मेयर, रायपुर के कचरा महोत्सव की गूंज

  •  
  • Publish Date - April 11, 2018 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

इंदौर। देश के सबसे साफ शहरों की सूची में प्रथम स्थान हासिल कर चुके इंदौर में बुधवार के दिन देश के 40 शहरों के महापौर मिले। बैठक का मुद्दा कचरे की बेहतर रिसायकलिंग रहा। बैठक में कचरा रिसायकल करने को लेकर एक 3 आर पाॅलिसी पर चर्चा की गई, दरअसल 3 आर पाॅलिसी कचरे के रिसायकल, रियूज, रिड्यूज के लिए तैयार की जा रही एक व्यवस्था है, जिसके माध्यम से शहरों से निकले वाले कचरे को पहले रिसायकल कर राॅ तैयार किया जाएगा जिसके बाद उस राॅ को रियूज करने के तरीखें खोजे जाएंगे तीसरी और आखिरी स्टेप में उसे रीड्यूज करने पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें – रायगढ़ में फूटा सेक्स रैकेट, मकान मालिक सहित तीन गिरफ्तार

सेमिनार में शामिल होने इंदौर पहुंचे रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि सेमिनार में कचरा रिसायकल को लेकर कई प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई लेकिन रायपुर में हुए कचरा महोत्सव के विचार और उसे क्रियांवित करने तरीके की सराहना हर किसी ने की, कचरा महोत्सव के माध्यम से लोगों को कचरा रियूज करने और कलात्मक ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें – मोदी के लिए धरती-पाताल एक,5 सौ SPG कमांड़ो सहित 15 सौ जवान व 10 एंटी लैंडमाइन व्हीकल तैनात 

आपको बता दें कि पिछले दिनों रायपुर में कचरा महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें कचरे से तैयार की गई कलात्मक वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कचरा महोत्सव की सराहना अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में कर चुके हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24