छग: 27 जनवरी तक जारी रहेगा मेगा ब्लाॅक, ट्रेनों का बदला हुआ टाइम टेबल यहां देखें

छग: 27 जनवरी तक जारी रहेगा मेगा ब्लाॅक, ट्रेनों का बदला हुआ टाइम टेबल यहां देखें

  •  
  • Publish Date - January 23, 2018 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बिलासपुर पेंड्रारोड कटनी रेल खंड में मंगलवार भी मेगाब्लाॅक के दूसरे दिन आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के प्रभावित और रदद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इसी तरह 28 जनवरी तक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर टेंगनमाड़ा-खोंगसरा स्टेशन के बीच लाइन दोहरीकरण के लिए नान इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 7 दिनों का ब्लॉक लिया है। इस वजह से चार ट्रेन 6 दिन और 6 ट्रेनें एक-एक दिन अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी। इसके अलावा एक ट्रेन पांच दिनों तक रद्द कर दी गयी है लाइन दोहरीकरण से इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।

छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल पर लगा बच्चे को HIV संक्रमित खून चढ़ाने का आरोप

सोमवार से बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं बिलासपुर पेंड्रारोड मेमू 6 दिन तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा मेगा ब्लॉक के दौरान 23 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। नान इंटरलाकिंग काम के लिए इस खंड पर 22 से 27 जनवरी तक ब्लॉक लिए जाएंगे। ब्लॉक की अवधि अलग-अलग दिनों में 3 से लेकर 8 घंटे तक होगी। इस दौरान बिलासपुर से छूटने वाली कुछ ट्रेनें 6 दिन तक रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनें अलग-अलग दिनों में एक या दो दिन रद्द रहेंगी। कुल 23 ट्रेनें रद्द रहेंगी। कुछ को गंतव्य से पहले खत्म किया जाएगा तो कुछ को रोककर कर काम को अंजाम दिया जाएगा। गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें इस प्रकार है 24 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली ट्रेन क्रमांक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 25 जनवरी को शहडोल में रद्द कर, शहडोल से ही 26 जनवरी को ट्रेन क्रमांक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेसबनाकर बरौनी के लिए रवाना की जाएगी। यह गाड़ी शहडोल एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

ट्वीट कर दर्ज करें अपनी शिकायत, बिलासपुर IG ने जारी किया Twitter अकाउंट 

नियंत्रित होने वाली ट्रेनें इस प्रकार है ट्रेन क्रमांक 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में 23 जनवरी को 01 घंटे 30 मिनट। ट्रेन क्रमांक 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन में 23 जनवरी को 45 मिनट। ट्रेन क्रमांक18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन में 24 जनवरी को 01 घंटे 30 मिनट। एवं ट्रेन क्रमांक 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू बिलासपुर स्टेशन में 01 घंटे 22, 23, 24, 26 एवं 27 जनवरी को नियंत्रित की जाएगी। आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेन इस प्रकार है ट्रेन क्रमांक 58219 व 58220 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के बीच 22, 23, 24, 26, 27 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 18234 व 18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुरनर्मदा एक्स, बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के बीच 26 जनवरी को रद्द रहेगी।

 

 

वेब डेस्क, IBC24