नागपुर में मानसिक रूप से बीमार युवक पर पिता की हत्या का आरोप

नागपुर में मानसिक रूप से बीमार युवक पर पिता की हत्या का आरोप

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 12:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नागपुर, 27 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एमआईडीसी इलाके में मानसिक रूप से बीमार युवक ने कथित तौर पर अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी कुछ दिन पहले ही पागलखाने से वापस आया था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि शहर के वानदोंग्री क्षेत्र में बुधवार को आरोपी सिकंदर (27) ने अपने पिता समरत रंगारी (55) की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।

उन्होंने कहा, ” सिकंदर की कुछ दिन पहले ही स्थानीय पागलखाने से छुट्टी हुई थी। उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और दोबारा पागलखाने में भर्ती कराया गया है।”

भाषा शफीक नीरज

नीरज