मंत्री अजय चंद्राकर के इस्तीफ की मांग तेज, चंद्राकर ने PMO से लेटर की बात को नकारा
मंत्री अजय चंद्राकर के इस्तीफ की मांग तेज, चंद्राकर ने PMO से लेटर की बात को नकारा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। अब इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश पीएमओ ने दिए है। पीएमओ के इस निर्देश के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टा लगातार मंत्री अजय चंद्राकर के साथ राज्य सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस नेता मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे है। वही मंत्री अजय चंद्राकर पीएमओ से किसी तरह के लेटर नहीं मिलने की बात कह रहे है। गौरतलब है कि अजय चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत पीएमओ से कृष्ण कुमार साहू और मनजीत कौर बल ने की थी। हालांकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले पर अजय चंद्राकर को क्लीन चिट दे दी है।

Facebook



