भोपाल। सूबे के मुखिया कमलनाथ ने वल्लभ भवन में मंत्रियों की बैठक ली है।इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मंत्रियों की कार्यप्रणाली और सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा
की गई। इसके साथ ही कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी को लेकर मत्रियों से फीडबैक लिया।
ये भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को फिटनेस के प्रति किया जा रहा
वहीं बैठक खत्म होने के बाद मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि कमलनाथ सरकार 5 साल तक चलेगी। साथ ही कहा कि हम कई बार बहुमत सिद्ध कर चुके हैं, और बहुमत सिद्ध करने के लिए हम आगे भी तैयार हैं। वहीं कांग्रेस में बदलाव को लेकर कहा कि ये संगठन तय करेगा।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम शिवराज सिंह के पिता को सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने दी
बता दे कि, लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद से ही मध्यप्रदेश की सियासत में बदलता मिजाज देखने को मिलने लगा था। बीजेपी के कई नेता मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने का दावा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि हम कभी भी बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं।