मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का दिग्विजय पर पलटवार, बोले ‘जब सगे भाई बीजेपी में गए तब गद्दार की परिभाषा याद नहीं आई’

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का दिग्विजय पर पलटवार, बोले 'जब सगे भाई बीजेपी में गए तब गद्दार की परिभाषा याद नहीं आई'

  •  
  • Publish Date - May 24, 2020 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। सिंधिया समर्थक खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की फेसबुक पोस्ट को लेकर पलटवार किया है। गोविंद सिंह ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर 22 विधायकों को गद्दार लिखा है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब उनके सगे भाई लक्ष्मणसिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे उस समय गद्दार की परिभाषा याद नहीं आई थी क्या?

ये भी पढ़ें: विमान या सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ आने वालों को क्वारंटाइन सेंटर में रहने के लिए देने होंगे पैसे, स…

खाद्यमंत्री ने कहा कि उस समय उन्हे भाई गद्दार नजर नहीं आया था क्या? वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि ये मूर्खतापूर्ण तरीका है। उस आदमी के पोस्टर लगा रहे हैं जिसके पांव कभी दिल्ली में टिकते ही नहीं थे। उन्होने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के बीच रहने वाले नेता हैं।

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव से पहले कई कांग्रेस नेताओं को दिलाएंग…