पुणे में प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगा एमकेएम

पुणे में प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगा एमकेएम

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

पुणे, 23 सितंबर (भाषा) मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहा मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) 27 सितंबर को पुणे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगा।

एमकेएम के एक पदाधिकारी ने कहा कि जिन उपायों की घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने की है, उनमें तथा जमीनी हकीकत में बहुत अंतर है, जिसे इन प्रदर्शनों के जरिए सामने लाया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कई कदमों की घोषणा की थी।

एमकेएम के समन्वयकों में से एक राजेंद्र कोंधरे ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने जिन कदमों की घोषणा की है, वे सतही तौर पर ‘स्वागत योग्य’ लगते हैं लेकिन कुछ घोषणाएं पुरानी हैं और दूसरी अन्य श्रेणियों पर लागू हैं।’’

उन्होंने कहा कि राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना तथा भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किए जाएंगे।

भाषा

मानसी नेत्रपाल

नेत्रपाल