मुंबई में बम होने की फर्जी सूचना के बाद खाली कराया गया विधायक हॉस्टल, मचा हड़कंप

मुंबई में बम होने की फर्जी सूचना के बाद खाली कराया गया विधायक हॉस्टल, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 04:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मुंबई,  दक्षिण मुंबई में एक विधायक हॉस्टल में बम रखे होने संबंधी फोन आने के बाद पुलिस ने इमारत को खाली करा दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिसर में तलाशी के बाद हालांकि कोई बम नहीं मिला और फोन कॉल फर्जी निकला।

Read More News:हटाए गए सतना एसपी रियाज इकबाल, धर्मवीर सिंह को मिली जिम्मेदारी, हिरासत में युवक की मौत के बाद मचे बवाल पर हुआ एक्शन

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर कहा कि राज्य सचिवालय के पास स्थित आकाशवाणी विधायक हॉस्टल के अंदर बम रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्टल में रह रहे करीब 150 लोगों को बाहर निकाला गया।

Read More News:टीकमगढ़: स्कूल के पास मिली मासूम बच्चे की लाश, शाम 6 बजे से था लापता

बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) ने खोजी कुत्ते के साथ मंगलवार तड़के तक इमारत में सघन तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पुलिस और बीडीडीएस टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और फोन कॉल फर्जी निकला।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3725 नए मरीजों की पुष्टि, 13 की मौत