मोदी का मंडला दौरा, राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मोदी का मंडला दौरा, राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

  •  
  • Publish Date - April 24, 2018 / 04:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

मंडला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के मंडला जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी करीब 12 बजे रामनगर में आयोजित राष्ट्रीय पंजायती राज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मोदी यहां आदिवासी विकास योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का ढाई लाख पंचायतों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। मोदी के साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें-सुकमा से सटे गढ़चिरौली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 माओवादी ढेर

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के समर वेकेशन के बाद होगी अजीत जोगी से जुड़े मामले की सुनवाई

पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए करीब 20 हजार जवानों की तैनाती की गई है। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंडला आदिवासी बहुल इलाका है, विधानसभा-लोकसभा चुनाव भी करीब है, इसलिए मोदी बीजेपी शासित किसी भी राज्य को नजर अंदाज करने की भूल नहीं करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-भरी सड़क पर बदमाशों ने युवती से कहा दिखाओ स्कर्ट के नीचे क्या है ,शिवराज को आया गुस्सा

हाल ही में मोदी ने छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर के जांगला में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24