रायपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 50 मंत्री-विधायकों से बात करेंगे। सुबह 11 बजे से न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी एप पर विधायक प्रधानमंत्री को और प्रधानमंत्री उन्हें देख सकेंगे। इस एप के जरिए पहले पीएम मोदी अपनी बात रखेंगे। उसके बाद विधायकों से सवाल करेंगे।
ये भी पढ़ें-रेप की वारदातों पर देश-दुनिया के शिक्षाविदों का फूंटा गुस्सा, मोदी को खत लिखकर जताई नाराजगी
ये भी पढ़ें- मासूम के दुष्कर्म के आरोपी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई, दो दिन की पुलिस रिमांड
विधायक भी प्रधानमंत्री से बात कर सकेंगे। ये पूरी बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के साथ ही भाजपा शासित अन्य राज्यों के विधायकों के साथ भी ऑनलाइन होंगे।
इसलिए सभी विधायकों से नेटवर्क एरिया में रहने को कहा गया है। पीएम सेक्रेटेरिएट इस कार्यक्रम को मॉनिटर करेगा। छत्तीसगढ़ में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर कार्यक्रम को मॉनिटर कर रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24