देखते ही देखते नाला पार कर रही 20 से ज्यादा गायें बह गईं, बारिश के बाद उफान पर हैं नदी-नाले

देखते ही देखते नाला पार कर रही 20 से ज्यादा गायें बह गईं, बारिश के बाद उफान पर हैं नदी-नाले

देखते ही देखते नाला पार कर रही 20 से ज्यादा गायें बह गईं, बारिश के बाद उफान पर हैं नदी-नाले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: August 6, 2020 4:57 am IST

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। बलौदाबाजार में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। बरघाट नाले में पानी पुल से उपर चल रहा है।

 

 ⁠

पढ़ें- नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई, 5 की मौत, 10 अब भी लापता

उफनते नाले को पार करते वक्त 20 से ज्यादा गायें पानी की तेज धार में बहती चली गई। एक-एक कर सभी गायें पानी में बह गई। 

पढ़ें- प्रधानमंत्री जो राम नगरी पहुंचकर भी नहीं कर सके राम…

आपको बता दें राजधानी राययपुर से सहित प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार शाम से देर रात तक अच्छी बारिश होने के बाद कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं। 

पढ़ें- श्रेय अस्पताल में भीषण आग लगने से 8 कोरोना मरीजों क.

मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में फिर से अच्छी बारिश हो सकती है। 


लेखक के बारे में