राकेश सिंह के मप्र बीजेपी अध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ में भी जश्न, प्रदेश से गहरा नाता

राकेश सिंह के मप्र बीजेपी अध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ में भी जश्न, प्रदेश से गहरा नाता

  •  
  • Publish Date - April 19, 2018 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पदभार अध्यक्ष राकेश सिंह कार्यभार संभाल लिया है। ने इस बात के संकेत दिए हैं… राकेश सिंह ने गुरुवार को पूजा-अर्चना के बाद पदभार संभाला और कार्यकर्ताओं को देरी किए बगैर सीधे चुनावी रण में कूदने के निर्देश दिए। 

इधर, उनके अध्यक्ष बनने का जश्न छत्तीसगढ़ में भी मनाया जा रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने राकेश सिंह का छत्तीसगढ से गहरा नाता है। राकेश सिंह का भिलाई शहर में ससुराल है और रिश्ते में ससुराल सबसे खास माना जाता है। लिहाजा जैसे ही भिलाई में निवासरत सिंह परिवार को उनके दामाद के प्रदेश अध्यक्ष बनने का पता चला परिवार वाले खुशी से झूम उठे और उन्होने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। राकेश सिंह के साले रविशंकर सिंह दुर्ग के नामी गिरामी अधिवक्ता है।

वेब डेस्क, IBC24