मध्यप्रदेश में 60 लाख फर्जी मतदाता होने का आरोप, कांग्रेस ने की EC से शिकायत

मध्यप्रदेश में 60 लाख फर्जी मतदाता होने का आरोप, कांग्रेस ने की EC से शिकायत

  •  
  • Publish Date - June 3, 2018 / 05:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश में 60 लाख फर्जी मतदाता होने का आरोप लगाया है। फर्जी मतदाताओं के नाम काटने की शिकायत को लेकर आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में दीपक बावरिया, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारत निर्वाचन आयोग पहुंचेगे। कांग्रेस के नेता प्रदेश में फर्जी मतदाताओं के नाम काटने की मांग करेंगे।

ये भी पढ़ें- विदिशा नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर बने संजीव श्रीवास्तव, बॉलीवुड से भी है ऑफर

प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। पीसीसी चीफ कमलनाथ हर हाल में प्रदेश में पंजे की पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए कांग्रेस हर मोर्च पर खुद को खरा साबित करने में जुटी है। और कोई कोई खतरा मोड़ नहीं लेना चाहती।

ये भी पढ़ें- बीजेपी का मिशन 2018:विक्रम वर्मा को विजय डॉक्यूमेंट का जिम्मा,कैलाश विजयवर्गीय का नाम नदारत

आपको बतादें कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरू के फ्लैट से 9746 वोटर कार्ड के बंडल मिलने के मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग ने राजाराजेश्वरी सीट चुनाव रद्द कर दी थी। मध्यप्रदेश कांग्रेस को भी यही डर सता रहा है। लिहाजा वो आज चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कराकर फर्जी वोटरकार्ड को निरस्त करने की मांग करेंगे।   

 

वेब डेस्क, IBC24