मंच से उतारे जाने का विवाद, कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल से की सिंधिया की शिकायत, नूरी खान भोपाल तलब
मंच से उतारे जाने का विवाद, कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल से की सिंधिया की शिकायत, नूरी खान भोपाल तलब
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान को ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मंच से उतारे जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। नूरी खान ने इस मामले को लेकर न केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है बल्कि सिंधिया के खिला फेसबुक लाइव भी किया। इस पर मप्र कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने नूरी खान को भोपाल तलब किया है।
बताया जा रहा है कि मंच से उतारे जाने के बाद नूरीखान ने सोशल मीडिया पर उतरकर सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी की है, फेसबुक लाइव किया है। उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर सिंधिया से शिकायत भी की है। फेसबुक लाइव में नूरी खान ने कह कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी के सामने मुझे अपमानित किया गया। मेरे अपमान पर मुझसे तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत- इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय बॉलर्स के नाम, अश्विन ने झटके 4 विकेट
वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुझे अभी तक कोई चिठ्ठी नहीं मिली है। जो भी हुआ सबके सामने हुआ है।
बता दें कि 28 जुलाई को उज्जैन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्रकारों को संबोधित करने वाले थे। इसी बीच, कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले सांसद सिंधिया के साथ-साथ मंच पर उज्जैन कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, वरिष्ठ नेता राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती बैठे और उन्हीं नेताओं के बराबर आकर कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान बैठ गईं।
यह भी पढ़ें : बंगले में तोड़फोड़, अखिलेश यादव पर 10 लाख रुपए रिकवरी निकाल सकती है योगी सरकार
यह देख सिंधिया ने उनको हाथ से इशारा करते हुए कहा कि नूरी मैडम आप नीचे जाकर बैठें। यह सुनते ही नूरी ने अपनी कुर्सी उठाई और तुरंत मंच से नीचे जाकर बैठ गई थीं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



