भोपाल जिला अदालत ने सिमी के कुख्यात आतंकी अबु फैजल समेत तीन आतंकियों को हत्या के प्रयास के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई है…दरअसल सात साल पुराने बीजेपी नेता प्रमोद तिवारी और राजू दुबे को गोली मारने के मामले में कोर्ट ने अबु फैजल और उसके दो साथी आतंकियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है…कोर्ट ने अबु फैजल,अब्दुल्ला हुसैन उर्फ अल्ताफ,अब्दुल रकीब को जिला कोर्ट ने आईपीसी की धारा 307 और 120 बी के तहत उम्रकैद और 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है…हालांकि बीजेपी नेताओं की हत्या की कोशिश के मामले में कुल 7 आतंकी आरोपी थे..जिनमें तीन को कोर्ट ने सजा सुना दी है जबकि 4 आतंकी पुलिस के एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।