केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के परामर्श दात्री समिति के सदस्य बने सांसद विजय बघेल, कहा कर्मचारियों की समस्याओं का करेंगे समाधान

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के परामर्श दात्री समिति के सदस्य बने सांसद विजय बघेल, कहा कर्मचारियों की समस्याओं का करेंगे समाधान

  •  
  • Publish Date - November 23, 2019 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

दुर्ग। लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाया गया है। केंद्र ने सांसद विजय बघेल को पूर्व में भी जल संसाधन मंत्रालय ने स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य बना कर बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिसके बाद अब इस्पात मंत्रालय में परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें —चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ 403 केस दर्ज, 154 प्रकरणों में की जा रही है कुर्की की कार्रवाई

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय ने देश के 18 लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों को समिति में शामिल किया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि देश में स्टील उत्पादक संस्थानों की क्षमता में सुधार के साथ ही संयंत्र के कर्मियों की सुविधाओं के विषय पर हमेशा अपनी राय रखेंगें।

यह भी पढ़ें — शौचालय निर्माण में हितग्राहियों के 24 लाख गबन करने का आरोप, जांच से…

उन्होने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की समस्याओं को भी समिति के सामने रखकर उसके समाधान का प्रयास करेंगे। बता दें कि विजय बघेल को जल संसाधन मंत्रालय के स्टैंडिंग कमेटी का भी सदस्य पूर्व में बनाया गया है । इसके साथ ही वे अब दोनों समिति के सदस्य बन गए हैं ।

यह भी पढ़ें — बीजापुर को 291 करोड़ रूपए की सौगात, बघेल का बयान- 2500 में ही खरीदे…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/r_PoZ4oMev0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>