बीजापुर को 291 करोड़ रूपए की सौगात, बघेल का बयान- 2500 में ही खरीदेंगे धान | A gift of Rs 291 crore to Bijapur, Baghel's statement - will buy paddy in 2500 only

बीजापुर को 291 करोड़ रूपए की सौगात, बघेल का बयान- 2500 में ही खरीदेंगे धान

बीजापुर को 291 करोड़ रूपए की सौगात, बघेल का बयान- 2500 में ही खरीदेंगे धान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : November 23, 2019/8:58 am IST

बीजापुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर को 291 करोड़ रूपए के विकास और निर्माण कार्यों की सौगात दी है। सीएम ने इस दौरान जगदलपुर के महारानी अस्पताल में नवीनीकृति आपातकालीन आईसीयू और ओपीडी का भी लोकार्पण किया। 

पढ़ें- अब निजी डेंटल अस्पतालों को स्वीकृत 63.81 करोड़ रूपए की जांच कराएगी राज्य सरकार, 5 सदस्यीय समिति गठित

मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, बस्तर संसद दीपक वैज भी मौजूद रहे।

पढ़ें- उद्धव ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में फर्जिकल स्ट्राइक, शरद पवार ने शाम 4 बजे बुला..

सीएम के भाषण की प्रमुख बातें-

हम 2500 में ही खरीदेंगे धान

अब डॉक्टर की कमी नहीं है

हमने बंद पड़े स्कूलों को शुरू किया

सिटी स्कैन जाने के लिए दंतेवाड़ा जाने की जरूरत नहीं

पढ़ें- चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला, एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी शहीद

 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर और गंगालूर के लिए दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देवेंद्र फडणवीस सरकार दूसरी दफा बने महाराष्ट्र के सीएम